मकर राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 राशिफल कहता है कि जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर इस महीने क्रमशः आपके छठे तथा सातवें भाव में होगा। अर्थात महीने के पहले हिस्से में सूर्य आपको अनुकूल परिणाम देंगे तो वहीं दूसरे हिस्से में परिणाम कमजोर रह सकते हैं। मंगल 28 जुलाई तक आपके आठवें भाव में रहेंगे, जो अनुकूल स्थिति नहीं है। 28 जुलाई के बाद मंगल आपके भाग्य स्थान में चले जाएंगे। यहां से भी मंगल अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे लेकिन तुलना करें तो 28 जुलाई के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर रह सकता है।
बुध का गोचर इस महीने आपके सप्तम भाव में रहेगा। इसमें से 18 जुलाई से बुध ग्रह वक्री रहेंगे। अतः बुध ग्रह से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बृहस्पति का गोचर छठे भाव में रहेगा तथा राहु के नक्षत्र में रहेगा। अतः बृहस्पति से भी अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं है। शुक्र का गोचर 26 जुलाई तक आपके पंचम भाव में रहेगा जो एक अनुकूल स्थिति है। 26 जुलाई के बाद शुक्र का गोचर छठे भाव में हो जाएगा, जो कमजोर स्थिति कही जाएगी अर्थात शुक्र ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि का गोचर आपके तीसरे भाव में होकर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। राहु का गोचर आपके दूसरे भाव में रहेगा अर्थात राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
केतु का गोचर आपके आठवें भाव में रहेगा, ऐसे में केतु भी आपके लिए कमजोर परिणाम दे सकता है। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं जिसमें से परिणाम औसत स्तर के रह सकते हैं या कुछ लोगों को उनकी दशाओं के अनुसार औसत से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं।
आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने की 26 तारीख तक आपके पंचम में भाव में अपनी ही राशि में रहेंगे जो सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति कही जाएगी। अर्थात 26 जुलाई तक शुक्र की कृपा से आपका कार्य क्षेत्र बढ़िया रहेगा। आप अपने व्यापार व्यवसाय में अच्छा करेंगे। साथ ही साथ नौकरी में भी अच्छा कर सकते हैं। हालांकि, व्यापार का कारक ग्रह बुध इस महीने बहुत अनुकूल नहीं है। अतः जिस लेवल की सफलता शुक्र देना चाह रहे हैं उस लेवल की सफलता शायद न मिले अर्थात सफलता का ग्राफ थोड़ा सा कमजोर रहे, लेकिन कार्य क्षेत्र में काफी हद तक अनुकूलता बने रहने की संभावनाएं हैं।
जैसा कि बुध ग्रह के लक्षणों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि व्यापार व्यवसाय में आपको इस महीने औसत परिणाम मिल सकते हैं लेकिन नौकरी के मामले में महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। महीने के पहले हिस्से में आपका तालमेल आपके वरिष्ठों के साथ काफी अच्छा रह सकता है। आपके बॉस आपकी कार्यशैली से प्रसन्न रह सकते हैं। वहीं तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत कुछ कमजोर रह सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जुलाई 2025 का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है जिसमें से नौकरीपेशा लोगों को अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल आठवें भाव में रहेंगे, जो लाभ की निरंतरता में बाधा देने का काम कर सकते हैं। हालांकि, अष्टम भाव से लाभेश मंगल लाभ भाव को देखेंगे। अतः बीच-बीच में अप्रत्याशित रूप से कुछ लाभ मिलता रहेगा लेकिन लाभ निरंतर रूप से मिलने में कुछ कठिनाइयां नज़र आ रही हैं। लाभ भाव पर शुक्र की दृष्टि है, यह एक अनुकूल बात है। यानी कि जुलाई 2025 का महीना भले ही लगातार आपको लाभान्वित न कर सके लेकिन बीच-बीच में कुछ लाभ करवाता रहेगा जिससे आपका निर्वाह होता रहेगा। धन भाव का स्वामी शनि तीसरे भाव में धन के कारक बृहस्पति की राशि में है या अनुकूल बात है। वहीं बृहस्पति नवम दृष्टि से धन भाव को देख रहा है, यह भी अनुकूल बात है। क्योंकि बृहस्पति धन का कारक होता है और धन के कारक ग्रह का धन भाव को देखना अनुकूल माना जाता है लेकिन धन भाव में राहु की स्थिति और धन भाव पर केतु और मंगल का अधिकांश समय प्रभाव अनुकूल नहीं है।
इस तरह से हम पाते हैं कि धन भाव औसत स्थिति में नज़र आ रहा है। अर्थात नए सिरे से धन बचा पाना बड़ा कठिन नज़र आ रहा है लेकिन पुराना धन जो आपने पहले से बचा कर रखा है, शायद वह व्यर्थ में खर्च न हो जाए क्योंकि बृहस्पति व्यर्थ के खर्चे को रोकने का काम करेंगे। अर्थात जुलाई 2025 के महीने में लाभ में निरंतरता नज़र नहीं आ रही है। बचत के दृष्टिकोण से भी महीना कमजोर है लेकिन पहले से बचाए हुए धन को सुरक्षित रखने में आप कामयाब रह सकते हैं।
जुलाई 2025 राशिफल के अनुसार जुलाई का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि का स्वामी शनि तीसरे भाव में अच्छी स्थिति में नज़र आ रहा है। जो आपके स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा करने का वादा कर रहा है लेकिन इन सबके बीच दूसरे भाव में राहु की उपस्थिति आपके खान-पान को असंतुलित कर सकती है। अर्थात आप अपनी शारीरिक प्रकृति के विरुद्ध खान-पान अपना सकते हैं। फलस्वरुप स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। यानी कि इस महीने असंतुलित जीवन जीने की स्थिति में स्वास्थ्य कमजोर होता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी शनि की अनुकूल स्थिति आपको बेहतर रिकवरी दे सकती है या जल्दी से बेहतर रिकवरी देने का काम कर सकती है।
वैसे बेहतर तो यही रहेगा कि खान-पान को संतुलित कर लिया जाए जिससे स्वास्थ्य खराब ही न होने पाए। चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल का आठवें भाव में 28 जुलाई तक गोचर, चोट-खरोंच इत्यादि का भय भी दे रहा है। अर्थात इस महीने चोट-खरोच लगने का डर रहेगा। अतः इस मामले में सावधानी बरतनी जरूरी रहेगी। यदि वाहन इत्यादि स्वयं चलाते हैं तो इस समय वाहन आदि सावधानी पूर्वक वाहन चलाना जरूरी रहेगा।
संभव हो तो सार्वजनिक वाहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) इत्यादि का प्रयोग करना समझदारी का काम होगा। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने के पहले हिस्से में आपके लिए पूरी तरह से मददगार रहेगा जबकि महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य आपका सहयोग नहीं करेगा। अर्थात सूर्य के द्वारा महीने के पहले हिस्से में आरोग्यता देने का वादा किया जा रहा है जबकि महीने का दूसरा हिस्सा कमजोर रह सकता है। इन सारी स्थितियों को मिलाकर देखें तो इस महीने आपका स्वास्थ्य औसत से बेहतर रह सकता है। वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ परेशानियां होगी लेकिन रिकवरी जल्दी ही हो जानी चाहिए।
यदि जुलाई के महीने के लिए आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र 26 जुलाई तक अपनी ही राशि में पंचम भाव में बने रहेंगे। जो सामान्य तौर पर काफी अनुकूल स्थिति कही जाएगी। अर्थात भाव, भावेश और कारक तीनों की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल है। हालांकि, इन तीनों पर शनि की दृष्टि भी रहेगी अत: सब कुछ अच्छा नहीं रहेगा लेकिन इसके बावजूद भी बहुत कुछ अच्छा रहेगा। अर्थात छोटी मोटी विसंगतियों को छोड़ दिया जाए तो इस महीने आप अपनी लव लाइफ को काफी हद तक इंजॉय करते हुए देखे जा सकेंगे। विशेषकर 26 जुलाई तक काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
26 जुलाई के बाद परिणाम कमजोर हो सकते हैं। अत: 26 जुलाई के बाद संबंधों को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से निभाने की ज़रूरत पड़ सकती है। इसके पहले का समय काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। वहीं विवाह आदि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए महीना सामान्य तौर पर औसत स्तर के परिणाम दे सकता है जबकि वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने परिणाम औसत से थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। कमजोर बुध ग्रह की सप्तम भाव में उपस्थिति आपस में वाद विवाद करवाने का काम कर सकती है। संभव हो तो फिजूल की बातों से बचने की कोशिश करें। बेहतर होगा कम बोलें और पार्टनर की बात अधिक से अधिक सुनें, ऐसा करने से साथी के साथ तालमेल बना रहेगा।
पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। एक तरफ दूसरे भाव के स्वामी की अनुकूल स्थिति परिवार में किसी भी बड़ी विसंगति को आने से रोकने का काम करेगी तो वहीं दूसरे भाव में स्थित राहु तथा दूसरे भाव पर प्रभाव डालने वाले मंगल और केतु का प्रभाव आपस में गलतफहमी या अनबन देने का काम कर सकते हैं। अर्थात इस महीने आपसी गलतफहमी या मनमुटाव देखने को मिलेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी पारिवारिक मर्यादा बनी रहेगी। साथ ही साथ पारिवारिक विखंडन होने की स्थिति नहीं आएगी।
भले ही आपस में छोटे-छोटे झगड़े हों लेकिन अंत में सामंजस्य बना रहेगा। भाई बंधुओं के साथ भी इस महीने मिले जुले या औसत रिश्ते रह सकते हैं। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में भी महीना औसत परिणाम दे सकता है या कभी कभार कुछ अप्रत्याशित परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। क्योंकि चौथे भाव का स्वामी मंगल 28 जुलाई तक आठवें भाव में रहेगा जो बीच-बीच में कुछ विसंगतियां देने का काम कर सकता है। अर्थात जुलाई 2025 के महीने में पारिवारिक और गृहस्थ संबंधी मामलों में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन कोई न कोई ऐसा मार्ग या रास्ता मिल सकता है जो परेशानियों को दूर करने में मददगार बन सकता है।
मंदिर में चावल गुड़ और चने की दाल का दान मंगलवार के दिन करें।
नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
इस महीने नमक कम खाएं और संभव हो तो रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं।