July, 2025

सामान्य

जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना सामान्य तौर पर काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। ये परिणाम औसत से बेहतर लेवल के रह सकते हैं। सूर्य का गोचर इस महीने के पहले हिस्से में आपके पंचम भाव में रहेगा। वैसे तो पंचम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन काल पुरुष की कुंडली में पंचम भाव सूर्य का अपना भाव होता है। अत: यहां पर सूर्य आपको औसत स्‍तर के परिणाम दे सकता है। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा।
मंगल ग्रह का गोचर इस महीने की 28 तारीख तक सातवें भाव में रहेगा जो कि अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। वहीं बाद में मंगल आठवें भाव में चले जाएंगे। यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है। अतः मंगल से इस महीने अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध का गोचर इस पूरे महीने छठे भाव में रहेगा, जो सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। हालांकि, 18 जुलाई से बुध ग्रह वक्री हो जाएंगे जो अनुकूलता के ग्राफ में थोड़ी सी कमी दे सकते हैं। फिर भी ज्‍यादातर हम जुलाई के महीने में बुध के गोचर से अनुकूल परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं। बृहस्पति का गोचर पिछले महीनों की तरह पंचम भाव में बना हुआ है। इस महीने बृहस्पति राहु के नक्षत्र में रहने वाले हैं, फिर भी बृहस्पति काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।
छोटे-मोटे व्यवधानों को पार करने के बाद बृहस्पति आपके लिए अच्छी खासी अनुकूलता दे सकते हैं। शुक्र ग्रह का गोचर 26 जुलाई तक आपके चतुर्थ भाव में रहेगा, जो अनुकूल स्थिति कही जाएगी। इसके बाद शुक्र आपके पाचवें भाव में आ जाएंगे। यह भी शुक्र के लिए अनुकूल भाव माना जाएगा। अर्थात इस पूरे महीने शुक्र आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह का गोचर आपके दूसरे भाव में है, मीन राशि में अपने ही नक्षत्र अर्थात शनि के नक्षत्र में रहेगा। सामान्य तौर पर इसे अनुकूल नहीं माना जाएगा। राहु का गोचर आपके पहले भाव में रहेगा यह कमजोर बात है लेकिन गुरु के नक्षत्र में होने के कारण राहु कभी-कभार कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। केतु का गोचर सप्तम भाव में रहेगा ऐसे में केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अर्थात इस महीने ज्यादातर ग्रह आपके पक्ष में परिणाम देना चाह रहे हैं। इसलिए परिणाम भी काफी हद तक आपके पक्ष में रह सकते हैं लेकिन शनि, मंगल, राहु, केतु जैसे ग्रहों की स्थिति को देखते हुए हम कह सकते हैं कि परिणाम पूर्णत: आपके पक्ष में नहीं होंगे। ऐसे में परिणाम औसत या औसत से बेहतर स्‍तर के रह सकते हैं। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।

कार्यक्षेत्र

आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने सप्तम भाव में रहेगा। सामान्य तौर पर, दशम से दशम अर्थात सप्तम भाव में गोचर के कारण करियर लॉर्ड अच्छे परिणाम देता है लेकिन मंगल का सप्तम भाव में गोचर अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से मंगल पर राहु केतु का प्रभाव भी रहेगा। 28 जुलाई के बाद मंगल की स्थिति और कमजोर कही जाएगी। 28 जुलाई से पहले परिणाम कुछ हद तक आपके पक्ष में भी रहेंगे। अर्थात आपकी मेहनत का बड़ा हिस्सा तुरंत अच्छे परिणाम नहीं दे सकेगा लेकिन योजना बद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में देर सवेर परिणाम आपके पक्ष में रह सकते हैं।
लापरवाही की स्थिति में यह समय अवधि आपको नुकसान भी दे सकती है। अर्थात इस महीने व्यापार व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। जल्दबाजी में किए गए फैसले इस महीने नुकसान दे सकते हैं। वहीं धैर्य के साथ और अच्छी योजना बनाकर काम करने की स्थिति में कुछ परिणाम आपके पक्ष के भी रह सकते हैं। इस मामले में बुध का गोचर भी आपके लिए मददगार बन सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की बात की जाए तो इस महीने छठे भाव में बुध का गोचर नौकरी के मामले में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।
सहकर्मियों के साथ चल रहा है विवाद बातचीत के माध्यम से सुलझ सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जुलाई 2025 का महीना कार्यक्षेत्र के मामले में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है लेकिन तुलना करें तो व्यापार व्यवसाय वाले लोगों की तुलना में नौकरीपेशा लोग ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

आर्थिक

आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति काफी अच्छी स्थिति में रहने वाले हैं। पंचम में स्थित होकर बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखेंगे जो आपको अच्छा लाभ करवाना चाहेंगे। अर्थात लाभ के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। आप जिस लेवल का काम संपन्न करेंगे उस लेवल का लाभ सामान्य पर आपको मिल जाना चाहिए। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को अपनी कंपनी की पॉलिसी के अनुसार इंक्रिमेंट मिल सकता है अथवा इंक्रिमेंट इत्यादि की रास्ते खुलने की संभावना बनेगी।
आपकी कुंडली में धन भाव का स्वामी भी बृहस्पति ग्रह ही होता है साथ ही साथ बृहस्पति सबके लिए धन का कारक माना गया है। यानी कि आपके लाभ भाव के स्वामी भी बृहस्पति हैं और धन भाव के स्वामी भी बृहस्पति ही हैं। साथ ही साथ बृहस्पति धन के कारक ग्रह भी होते हैं और बृहस्पति की अनुकूल स्थिति आपको अच्छी आमदनी भी करवाना चाह रही है। साथ ही साथ अच्छी बचत भी करवा सकती है। हालांकि, बचत के स्थान पर शनि मंगल का प्रभाव थोड़ी सी कमजोरी दे सकता है। अतः आमदनी की तुलना में बचत कमजोर रह सकती है अथवा किसी काम में आप बचत किए हुए पैसे लगा सकते हैं। वैसे बेहतर रहेगा कि आप निवेश इत्यादि के मामले में इस महीने जोखिम न उठाएं। इस तरह से इस महीने यानी कि जुलाई 2025 में आप आर्थिक मामले में काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

स्वास्थ्य

जुलाई 2025 राशिफल के अनुसार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जुलाई के महीने में आपको थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। आपके लग्न या राशि के स्वामी शनि ग्रह दूसरे भाव में रहेंगे, जो मुख से संबंधित कुछ परेशानियां देने का काम कर सकते हैं। अत: इस महीने खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी रहेगा। असंयमित खान-पान न केवल मुख से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है बल्कि पेट से संबंधित कुछ परेशानियां भी दे सकता है।
महीने के पहले हिस्से में पंचम भाव में सूर्य का गोचर एसिडिटी इत्यादि देने का काम कर सकता है। अतः समय पर भोजन करना उचित रहेगा। सप्तम भाव से मंगल आपके प्रथम भाव पर दृष्टि डालेंगे। अतः प्रथम भाव पर राहु केतु और मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव महीने के अधिकांश समय रहेगा, जो चोट खरोंच इत्यादि देने का काम भी कर सकता है। हालांकि, चतुर्थ भाव के स्वामी की अच्छी स्थिति होने के कारण वाहन इत्यादि से चोट लगने का भय नहीं रहेगा लेकिन अन्य कारणों से चोट लग सकती है। खासकर शरीर के ऊपरी हिस्से में जैसे कि माथे या सिर में चोट लगने का भय रह सकता है। ऐसे में इस मामले में सावधान रहना जरूरी है।
आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने के दूसरे हिस्से में आपके लिए अच्छी मदद करना चाह रहा है लेकिन महीने के पहले हिस्से में सूर्य विशेष मदद करने में असमर्थ रहेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि जुलाई 2025 का महीना स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकता है। अतः स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी रहेगा। तुलना करें तो महीने के पहले हिस्से की तुलना में महीने का दूसरा हिस्सा कुछ बेहतर परिणाम दे सकता है।

प्रेम व वैवाहिक

जुलाई 2025 राशिफल बताता है कि प्रेम संबंध की बात करें, तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी छठे भाव में रहेंगे। हालांकि, पंचमेश का छठे भाव में जाना बहुत अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन पंचमेश बुध का छठे भाव में गोचर अच्छा माना गया है। यही कारण है कि प्रेम संबंध में कोई बड़ी परेशानी इस महीने नहीं आएगी। आपस में बातचीत चलती रहेगी। अलबत्ता महीने के पहले हिस्से में सामाजिक मान मर्यादा का ख्याल रखना बहुत जरूरी रहेगा। क्योंकि महीने के पहले हिस्से में मान सम्मान के कारक सूर्य पंचम भाव में रहेंगे।
ऐसी स्थिति में प्रेम में मर्यादा का पालन बहुत जरूरी रहेगा। वैसे तो सदैव ही मर्यादा का पालन बहुत जरूरी रहता है लेकिन इस महीने के पहले हिस्से में प्रेम में अमर्यादित होना बिल्कुल भी उचित नहीं रहेगा। हालांकि, इस महीने प्रेम का कारक शुक्र काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। फिर भी उपरोक्त सावधानियों को अपनाना ज़रूरी रहेगा। विवाह इत्यादि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना औसत स्‍तर के परिणाम दे सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। सप्तम भाव में 28 जुलाई तक मंगल केतु की युति जीवनसाथी के साथ अनबन या मनमुटाव देने का काम कर सकती है। आपस में कुछ बहस या नाराज़गी भी देखने को मिल सकती है अथवा दो में से किसी एक का स्वास्थ्य कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। अतः दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है।

पारिवारिक

जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहने वाले हैं। अतः पारिवारिक मामलों में कोई बड़ी समस्या नहीं आ पाएगी लेकिन छोटी-मोटी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इसके दो कारण प्रमुख रूप से नज़र आ रहे हैं। पहला कारण है दूसरे भाव में शनि का गोचर, जो न केवल दूसरे भाव को प्रभावित कर रहा है बल्कि चौथे भाव को भी पीड़ित और प्रभावित कर सकता है। अतः परिजनों के बीच जिद वाली स्थितियां देखने को मिल सकती हैं।
परिजनों के अपनी अपनी जिद पर कायम रहने के कारण कुछ मामलों में परेशानी देखने को मिल सकती है। वहीं सप्तम भाव में स्थित मंगल अष्टम दृष्टि से दूसरे भाव को देख रहा है, जहां पर शनि ग्रह स्थित है। जो परिवार में अचानक से किसी छोटे विवाद को बड़ा बनाने का काम कर सकते हैं। अर्थात इस महीने पारिवारिक मामले में कुछ विवाद देखने को मिल सकता है लेकिन अंत में सब कुछ शांत हो सकेगा, सामंजस्य बना रहेगा।
भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। अत: इन्हें मेंटेन करने की ज़रूरत रहेगी। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में परिणाम काफी हद तक अनुकूल रहेंगे क्योंकि 26 जुलाई तक चतुर्थ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में अपनी ही राशि में रहने वाला है। जो गृहस्थ संबंधी मामलों में काफी अच्छे परिणाम देना चाहेगी। हालांकि, शनि की तीसरी दृष्टि के चलते छोटी-मोटी विसंगतियां रह तो सकती हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं। घर गृहस्थी से जुड़ी हुई उपयोगी सामग्री इस महीने आप घर ला सकते हैं। लग्जरी चीज़ें खरीदने या प्राप्त करने में भी यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है।

उपाय


नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बहते हुए शुद्ध जल में जटा वाले सूखे हुए चार नारियल बहाएं।
माथे पर नियमित रूप से केशर का तिलक लगाएं।