October, 2025

सामान्य

अक्टूबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मीन राशि वालों को अक्टूबर का महीना सामान्य तौर पर मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकता है। सबसे पहले हम बात करेंगे सूर्य गोचर की, तो सूर्य इस महीने की 17 तारीख तक आपके सप्तम भाव में रहेगा जो सूर्य के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है। 17 अक्टूबर के बाद सूर्य आपके आठवें भाव में नीच अवस्था में रहेगा, यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है। इस महीने सूर्य से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। मंगल ग्रह 27 अक्टूबर तक आपके आठवें भाव में रहेगा और यह मंगल के लिए कमजोर स्थिति है। वहीं, 27 अक्टूबर के बाद मंगल की स्थिति थोड़ी बेहतर होगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो, इस महीने मंगल से भी किसी विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह का गोचर 3 अक्टूबर तक आपके सप्तम भाव में रहेगा, यह अनुकूल स्थिति नहीं है। 3 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बुध ग्रह काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। वहीं, 24 अक्टूबर के बाद बुध ग्रह अच्छे परिणाम देने में असमर्थ होगा।

बृहस्पति ग्रह महीने के पहले हिस्से में औसत और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकता है यानी कि बृहस्पति से आप इस महीने औसत से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। शुक्र ग्रह 9 अक्टूबर तक छठे भाव में रहेगा, जो अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा। वहीं, बाद में नीच अवस्था में सप्तम भाव में रहेगा। यहां से भी शुक्र अनुकूल परिणाम नहीं दे पाएगा अर्थात इस महीने शुक्र ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शनि ग्रह वक्री अवस्था में आपके पहले भाव में होंगे। अतः शनि से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु द्वादश भाव में कुंभ राशि में गुरु के नक्षत्र में रहेंगे यानी कि ज्यादातर मामलों में राहु भी सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। केतु छठे भाव में सिंह राशि में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे और ऐसे में, केतु आपको कुछ मामलों में अच्छे और कुछ मामलों में औसत परिणाम दे सकते हैं। इन सभी ग्रह स्थितियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है या फिर कुछ मामलों में आपको कमजोर परिणाम भी मिल सकते हैं इसलिए इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम दे सकता है।

कार्यक्षेत्र

आपके करियर भाव का स्वामी इस महीने के पहले हिस्से में चतुर्थ भाव में होकर आपके करियर भाव को देखेगा। सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति है। हालांकि, चतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन दशम भाव के लिए बृहस्पति अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। अतः करियर में कोई नुकसान नहीं होगा जो जैसा चल रहा है आप उसे मेंटेन कर पाएंगे। वहीं, महीने के दूसरे हिस्से में आपके करियर भाव का स्वामी बृहस्पति पंचम भाव में उच्च अवस्था में रहेगा। यह एक अनुकूल स्थिति होगी और फलस्वरूप, आप नौकरी या व्यापार-व्यवसाय में कुछ सकारात्मक परिवर्तन करने की सोच सकते हैं। सावधानीपूर्वक प्रयोग किए भी जा सकेंगे।

हालांकि, इस महीने व्यापार-व्यवसाय का कारक बुध ग्रह बहुत अच्छी स्थिति में नहीं होगा, लेकिन ज्यादातर समय वह आपको औसत से बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेगा इसलिए व्यापार में रिस्क लेने से बचना होगा या फिर रिस्क फ्री निवेश किए जा सकते हैं। नए प्रपोजल्स भी अनुभवी लोगों की सलाह से स्वीकार किए जा सकते हैं। हालांकि, नौकरीपेशा लोगों को कुछ मामलों को लेकर थोड़ा बहुत संदेह रह सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अक्टूबर 2025 का महीना आपको कार्यक्षेत्र में औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। सामान्य तौर पर सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में सब कुछ अनुकूल बना रह सकता है।

आर्थिक

आर्थिक जीवन की बात करें तो, इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी प्रथम भाव में वक्री अवस्था में रहेंगे। वैसे तो लाभ का प्रथम भाव से संबंध अच्छा माना जाता है, लेकिन शनि के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं कहा जाता है। ऊपर से शनि ग्रह वक्री रहेंगे। अतः आमदनी के स्रोतों में कुछ रुकावट देखने को मिल सकती है। विशेषकर छोटी कंपनियों में या छोटी जगह में काम करने वाले लोगों की तनख्वाह इत्यादि कुछ लेट मिल सकती है। आप जो मेहनत इस समय कर रहे हैं, जरूरी नहीं है कि उसके परिणाम तुरंत मिलें अर्थात वहां से भी लाभ मिलने में कुछ कठिनाई या विलंब देखने को मिल सकता है। वहीं धन भाव के स्वामी की स्थिति भी इस महीने कुछ खास अनुकूल नहीं है। हालांकि, द्वितीयेश मंगल 27 अक्टूबर तक दूसरे भाव को देख रहा होगा। अतः कुछ मदद करना चाहेगा, लेकिन बचत के मामले में भी कोई बड़ी उपलब्धि नजर नहीं आ रही है। हम कह सकते हैं कि महीने के पहले हिस्से में जिस तरह रुक-रुक कर आपको लाभ मिलता रहेगा, आप उससे अपना निर्वाह करते रहेंगे। लेकिन, इस महीने बचत पर ध्यान नहीं दे पाएंगे या फिर ध्यान देते हुए भी बचत नहीं कर पाएंगे।

हालांकि, महीने के दूसरे हिस्से में धन के कारक बृहस्पति पंचम भाव में उच्च अवस्था में होकर आपके लाभ भाव को देखेंगे। अतः लाभ के ग्राफ को और बेहतर करना चाहेंगे। हो सकता है कि बहुत कंजूसी दिखाकर आप कुछ धन बचा भी सकें। कहने का तात्पर्य है कि आर्थिक मामले के लिए यह महीना बहुत अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि, इस महीने को हम खराब भी नहीं करेंगे। यह महीना आपको आर्थिक मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

स्वास्थ्य

अक्टूबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अक्टूबर का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से थोड़े कमजोर भी रह सकते हैं। आपकी लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में आपके चौथे भाव में रहेंगे अर्थात न तो अनुकूल न ही प्रतिकूल अवस्था में रहेंगे। लेकिन, महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति उच्च अवस्था में पंचम भाव में रहेंगे और आपके प्रथम भाव को देखेंगे। यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी अच्छी स्थिति कही जाएगी। हालांकि, लग्न पर वक्री शनि पूरे महीने ही प्रभाव डालता रहेगा और 27 अक्टूबर तक मंगल आठवें भाव में रहेगा। ऐसी स्थिति में खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा। विशेषकर जननांगों या गुप्तांगों, गुदा आदि से संबंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं। अत: मिर्च-मसाले वाली चीजों के सेवन से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे।

आलस को छोड़कर ध्यान, योग, मेडिटेशन इत्यादि का सहारा लेना समझदारी का काम होगा। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य इस महीने आपका सपोर्ट करने में असमर्थ रह सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि महीने का पहला हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमजोर जबकि महीने का दूसरा हिस्सा काफी हद तक स्वास्थ्य की रक्षा-सुरक्षा करने में मददगार बन सकता है। अतः इस महीने को हम स्वास्थ्य के लिहाज़ से मिला-जुला या औसत परिणाम देने वाला कह सकते हैं।

प्रेम व वैवाहिक

प्रेम जीवन की बात करें तो, इस महीने आपके पंचम भाव पर महीने के पहले हिस्से में किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा जबकि महीने के दूसरे हिस्से में गुरु उच्च अवस्था में आपके पंचम भाव में गोचर करने वाले हैं। यह दोनों ही स्थितियां सामान्य तौर पर आपके फ़ेवर की मानी जाएंगी। अतः पंचम भाव आपको यथासंभव सकारात्मक परिणाम ही देना चाहेगा। आप अपने प्रेम में पवित्रता के भाव बनाए रखते हुए अपनी लव लाइफ को इंजॉय कर सकेंगे। अलवत्ता प्रेम का कारक शुक्र इस महीने बहुत अधिक सपोर्ट नहीं दे पा रहा है। 9 अक्टूबर तक शुक्र छठे भाव में रहेगा और 9 अक्टूबर के बाद शुक्र नीच का हो जाएगा। ये दोनों ही स्थितियां अच्छी नहीं मानी गई हैं। यही कारण है कि शुक्र के द्वारा इस महीने आपको कोई सपोर्ट नहीं मिलेगा इसलिए यहां से भी ऐसा संकेत मिल रहा है कि वासनात्मक विचारों से स्वयं को दूर रखें। प्रेम को सिर्फ प्रेम समझा जाए, पवित्रता के भाव से देखा जाए और उन मनोभावों को इंजॉय किया जाए, तब ही सामाजिक मान-मर्यादा का पूरा ख्याल रखते हुए ही आप अपने लव लाइफ को मेंटेन कर सकेंगे।

विवाह से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने में महीने का दूसरा हिस्सा बेहतर परिणाम दे सकेगा। दांपत्य जीवन की बात करें तो, महीने के पहले हिस्से में आपके सप्तम भाव में सूर्य शनि का प्रभाव रहेगा जो अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। 3 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक आपके सप्तम भाव का स्वामी बुध आठवें भाव में रहेगा। वैसे तो अन्य मामलों के लिए बुध ग्रह को आठवें भाव में अच्छा माना जाता है, लेकिन सप्तमेश होकर आठवें भाव में जाना अच्छा नहीं कहा जाएगा। अतः भले ही बुध ग्रह दांपत्य जीवन के मामलों का विरोध न करे, लेकिन कोई विशेष अनुकूलता देने में भी असमर्थ रह सकता है।
27 अक्टूबर तक मंगल का गोचर भी आठवें भाव में रहेगा। शुक्र ग्रह 9 अक्टूबर के बाद नीच अवस्था में सप्तम भाव में रहेंगे और शनि के द्वारा देखे जाएंगे। ये सभी स्थितियां इस बात का संकेत कर रही हैं कि इस महीने दांपत्य जीवन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनने दें। एक-दूसरे की कहे-सुने को बर्दाश्त करने की कोशिश करें जिससे कि दांपत्य जीवन में संतुलन आ सके।

पारिवारिक

अक्टूबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक जीवन में अक्टूबर का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल 27 अक्टूबर तक आठवें भाव में रहेगा। वैसे तो सामान्य तौर पर मंगल का गोचर आठवें भाव में अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन आठवें भाव में स्थित होकर मंगल दूसरे भाव अर्थात अपने ही घर को देखेगा। ऐसी स्थिति में वह छोटे-मोटे विवादों को शांत करने में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन यदि विवाद काबू से बाहर होने लग जाएगा, तब शायद मंगल चीजों को या परिस्थितियों को शांत रखने की कोशिश करें। दूसरे भाव का कारक ग्रह बृहस्पति भी औसत परिणाम देना चाह रहा है। वहीं, महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य दूसरे भाव को देखेंगे जहां उनकी उच्च राशि अर्थात मेष राशि है। इस महीने सामान्य तौर पर आप पारिवारिक मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

भाई-बंधुओं के साथ भी इस महीने संबंध थोड़े कमजोर रह सकते हैं, उन्हें मेंटेन करने की आवश्यकता रहेगी। छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे पर गुस्सा करने की बजाय शांत रहना या रिएक्ट न करना फायदेमंद रहेगा। वहीं, घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में आपको औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। चतुर्थ भाव का स्वामी बुध ग्रह इस महीने औसत या औसत से थोड़े बेहतर परिणाम भी आपको दे सकता है। वहीं, महीने के पहले हिस्से में गुरु का गोचर चतुर्थ भाव में रहेगा, जबकि बाद में गुरु पंचम भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। ऐसे में, आप गृहस्थ जीवन में काफी हद तक संतुष्टि का अनुभव कर सकेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि पारिवारिक जीवन और भाई-बंधुओं से संबंधित मामलों में महीना मिला-जुला या थोड़ा कमजोर रह सकता है जबकि गृहस्थ जीवन के लिए महीना औसत से थोड़ा बेहतर भी रह सकता है।

उपाय

मंदिर में चने की दाल का दान करें।
इस महीने नमक कम खाएं और संभव हो, तो रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं।
भूरे रंग की गाय की सेवा करें।