Year 2023

सामान्य

मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आपके लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है क्योंकि इस राशिफल में आपको वह सब कुछ प्राप्त होगा जो आप प्राप्त करना चाहते हैं। आप वर्ष 2023 को लेकर बहुत ज्यादा जिज्ञासु हैं कि यह वर्ष आपके जीवन में क्या कुछ लेकर आने वाला है और भविष्य कैसा दिखाई देने वाला है क्या आपका भविष्य सुखद होगा उसमें कुछ समस्याएं होंगी आपको जीवन के किन क्षेत्रों में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी और जीवन के कौन से क्षेत्र में जो आप को सुकून भरी नींद प्रदान करेंगे यह सब कुछ जानकारी आपको जीवन के किन क्षेत्रों में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी और जीवन के ऐसे कौन से क्षेत्र में जो आपको सुकून भरी नींद प्रदान करेंगे यह सब कुछ जानकारी आप मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ष 2023 मीन राशि के जातकों को किन क्षेत्रों में कैसे परिणाम देगा और उनसे बचने के लिए आपको वर्ष 2023 में कौन से विशेष उपाय करने चाहिए यह सब कुछ आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा आप अपने निजी जीवन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आपका प्रेम जीवन कैसा रहेगा दांपत्य जीवन में अर्थात वैवाहिक जीवन में कैसे सहयोग बनेंगे यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में कैसे परिणाम मिलेंगे कब आपको पदोन्नति मिल सकती है और कब आपको नौकरी में चुनौतियां जल्दी होंगी यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में कब उतार-चढ़ाव और कैसे-कैसे उतार-चढ़ाव आ सकते हैं विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में किस तरीके के अनुभवों का सामना करना पड़ेगा क्या उनकी पढ़ाई अच्छे से चलेगी या उसमें कोई समस्या आएगी आपको स्वास्थ्य में कैसे परिणाम मिलेंगे क्या आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आप तंदुरुस्त रहेंगे या आपको सामना करना पड़ेगा कुछ बीमारियों का और शारीरिक समस्याएं आपको पीड़ित करेंगे आपकी संपत्ति की क्या स्थिति रहेगी क्या आप कोई वाहन खरीद पाएंगे यदि हां तो कौन सा समय अनुकूल होगा और कौन सा समय प्रतिकूल आपका वित्तीय संतुलन कैसा रहेगा धन और लाभ की क्या स्थिति रहेगी आदि है सब कुछ आपको इस मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) में विशेष रूप से जानने को मिलेगा।
मीन राशि के इस विस्तृत भविष्यफल 2023 की सहायता से आप बहुत ही सरलता से वर्ष 2023 के दौरान अपने जीवन में घटने वाली घटनाओं का अनुमान प्राप्त कर सकते हैं और यह जानकर कि क्या और कब होने वाला है आप अपने दिनचर्या और जीवन चर्या को उसी के अनुसार आगे बढ़ा सकते हैं कि यह मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत ग्रहों के गोचर और उनका आपकी राशि और आपकी राशि के अंतर्गत विभिन्न भागों पर पड़ने वाले प्रभाव के अनुसार एस्ट्रोसेज के सुविख्यात ज्योतिषी डॉ मृगांक द्वारा तैयार किया गया है। तो आइए अब आपकी जिज्ञासा को और ज्यादा नहीं बढ़ाते हैं और बताते हैं कि वर्ष 2023 का मीन राशि का वार्षिक राशिफल आपको क्या क्या प्रदान करने जा रहा है।
मीन राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं जो कि वर्ष की शुरुआत में आपकी ही राशि मीन में उपस्थित रहेंगे और 22 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे हालांकि 28 मार्च को देव गुरु बृहस्पति अपनी अस्त अवस्था में आ जाएंगे और उनके शुभ फलों में कमी आएगी तथा 27 अप्रैल को जाकर में पुनः उदय होंगे और बृहस्पति तारा उदय की स्थिति बनेगी 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति अपने मित्र ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे जहां उपस्थित होकर वह आपके छठे भाव आठवें भाव और दसवें भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे इसी दौरान 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक देव गुरु बृहस्पति वक्री अवस्था में रहेंगे और साल के अंतिम दिन अर्थात 31 दिसंबर को वह मार्गी हो जाएंगे।
कर्मफल दाता शनि ग्रह जो कि आपके एकादश और द्वादश भाव के स्वामी हैं वर्ष की शुरुआत में तो एकादश भाव में रहेंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी कर आते रहेंगे लेकिन 17 जनवरी को वह आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे और यहां से एक तरफ तो आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और आमदनी में कमी दिखाई देने लगेगी लेकिन दूसरी तरफ आप की विदेश यात्रा की संभावना को भी बढ़ा देंगे।
बृहस्पति और शनि का संयुक्त गोचर जिसे दोहरा गोचर भी कहते हैं बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह जीवन में अनेक कार्यों को करने वाला होता है 17 जनवरी तक बृहस्पति और शनि के प्रभाव से आप का प्रथम भाव सक्रिय रहेगा और जब देव गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को आप के द्वितीय भाव में चले जाएंगे और शनि तब तक आपके द्वादश भाव में आ चुके हैं तब आपकी राशि से द्वितीय भाव विशेष रूप से प्रभावी रहेगा और उससे संबंधित फल मिलने की संभावना बहुत अधिक होगी।
राहु और केतु जो अपनी विशेष चाल और प्रभाव के लिए जाने जाते हैं, वर्ष की शुरुआत में क्रमशः आप के तीसरे और नवें भाव में होंगे लेकिन 30 अक्टूबर को राहु आपके द्वितीय भाव में मीन राशि में और केतु कन्या राशि में आपके अष्टम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। जब देव गुरु बृहस्पति अप्रैल के महीने में आप के तीसरे भाव में गोचर करेंगे, उस समय पर सूर्य और राहु भी वहां पर मौजूद होंगे तथा मई से अगस्त के बीच गुरु - चांडाल दोष का प्रभाव भी तीसरे भाव में देखने को मिलेगा। इस प्रकार यह वर्ष कुछ उथल-पुथल से भरा हो सकता है।
शनि, बृहस्पति, राहु और केतु ग्रहों के गोचर के बारे में तो हमने आपको बता दिया इसके अलावा अन्य अभी कुछ मुख्य ग्रह हैं जो अपने गोचर काल में विभिन्न प्रकार के परिणाम देते रहेंगे इनमें सूर्य का गोचर महत्वपूर्ण रहेगा और मंगल भी विशेष चाल से आप को प्रभावित करेंगे अन्य ग्रह जैसे शुक्र और बुध भी जल्दी-जल्दी गोचर करके अपनी राशियां बदलते हुए आपके ऊपर अलग-अलग तरह के प्रभाव डालते रहेंगे और उससे आपके जीवन में अनेक अच्छे - बुरे बदलाव आएंगे।
आपके लिए मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) के अनुसार जनवरी का महीना आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा वक्री मंगल तीसरे भाव में आपको साहस और पराक्रम देंगे तो शनि महाराज एकादश भाव में बैठकर आपको अच्छी आमदनी प्रदान करेंगे शुक्र का प्रभाव भी एकादश भाव पर होने से आपकी आमदनी अच्छी होने के योग बनेंगे लेकिन जनवरी का उत्तरार्ध खर्चों से भरा हो सकता है स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
फरवरी के महीने में विदेशी माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे व्यापार में वृद्धि की संभावना प्रबल होगी दांपत्य जीवन में तनाव कम होगा और जीवन साथी से निकटता का आभास होगा फरवरी के उत्तरार्ध में दांपत्य जीवन हो या प्रेम जीवन दोनों में रोमांस के योग बनेंगे विदेश यात्रा की संभावना रहेगी।
मार्च का महीना पारिवारिक जीवन में तनाव लेकर आ सकता है 13 मार्च को मंगल आपके चतुर्थ भाव में बैठेंगे और माता जी के स्वास्थ्य को पीड़ित कर सकते हैं इसकी चतुर्थ दृष्टि सप्तम भाव पर होने से दांपत्य जीवन में भी तनाव बढ़ेगा दशम भाव पर होने से आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होंगे लेकिन गुस्से से बचना होगा एकादश भाव पर दृष्टि होने से अच्छी आमदनी के योग बनेंगे कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
मीन राशिफल के अनुसार मीन राशि के जातकों के जीवन में अप्रैल का महीना आपके जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा किसी दोस्त के साथ निकटता बढ़ेगी और उन्हें दिल दे सकते हैं प्यार परवान चढ़ेगा दोस्तों के साथ समय बिताने के अनेक मौके मिलेंगे कम दूरी की यात्रा हो सकती है वह यात्रा लाभदायक होगी रिश्तो में प्रेम बढ़ेगा लेकिन 22 अप्रैल को बृहस्पति के राहु और सूर्य के साथ द्वितीय भाव में आने से कुटुंब में तनाव बढ़ेगा किसी की सेहत बिगड़ सकती है और झगड़ा हो सकता है।
मई के महीने में आप अपनी संतान को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे क्योंकि उनकी पढ़ाई में व्यवधान आएंगे और उनका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है इस दौरान प्रेम संबंधों में भी तनाव की स्थिति बन सकती है और एक दूसरे को समझना पाने के कारण और आपके प्रियतम के ज्यादा गुस्से वाला व्यवहार दिखाने के कारण आप थोड़े दुखी रहेंगे हालांकि आमदनी के मामले में यह समय अच्छा रहेगा।
जून के महीने में खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी माला की आमदनी भी अच्छी होगी विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा पारिवारिक जीवन में चल रहे तनाव में थोड़ी सी कमी आएगी लेकिन कुटुंब में कोई विवाद जन्म ले सकता है इस दौरान अच्छा भोजन करने पर ध्यान दे नहीं तो मुंह में दांत और पेट से संबंधित कोई बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है।
मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) के अनुसार जुलाई के महीने में आपके शत्रुओं को आप चारों खाने चित कर देंगे यदि कोई केस आपके विरुद्ध किसी न्यायालय में लंबित है तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है आपकी नौकरी में यह समय अनुकूल परिणाम लेकर आएगा अब आप अपनी मेहनत के लिए जाने जाएंगे पदोन्नति के योग भी बन सकते हैं इस दौरान धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे और विदेश जाने की संभावनाएं प्रबल हो सकती हैं।
अगस्त का महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा महीने की शुरुआत में व्यापार में वृद्धि होगी लेकिन महीने के उत्तरार्ध में कुछ समस्याएं हो सकती हैं व्यापार के सिलसिले में काफी यात्राएं करनी पड़ेगी हालांकि गई यात्राएं लाभदायक होंगे दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है जीवन साथी और आपके बीच गलतफहमियां पैदा हो सकते हैं भाग्य पर सब कुछ छोड़ देना अच्छी बात नहीं इसलिए मेहनत करने पर ध्यान दें।
सितंबर का महीना व्यापार में कुछ नए गठजोड़ करा सकता है इस दौरान दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव में उतार-चढ़ाव रहेगा आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बढ़ती है की आवश्यकता पड़ेगी आमदनी में उतार-चढ़ाव बना रहने से आप कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पाएंगे। प्रेम संबंधों में यह महीना आपको अपने अंदर झांकने का मौका देगा और अपनी गलतियों को स्वीकार करके आप अपने रिश्ते को संभाल सकते हैं।
अक्टूबर का महीना सावधानी से बिताने वाला रहेगा इस दौरान मंगल आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे इसलिए किसी भी तरह की चोट या दुर्घटना से बचने की पूर्ण कोशिश करें और वाहन भी सावधानी से चलाएं इसके अतिरिक्त ससुराल पक्ष से कहासुनी होने और अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे हो सकता है इस दौरान आपके कुछ काम अचानक से अटक जाए लेकिन आपको धन लाभ भी हो सकता है।
मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) के अनुसार नवंबर के महीने में आपके धन संचय की प्रवृत्ति बढ़ेगी क्योंकि 30 अक्टूबर को राहु आपके द्वितीय भाव से निकलकर आपकी राशि में प्रवेश कर चुके हैं और द्वितीय भाव में अकेले देव गुरु बृहस्पति विराजित हैं आप के परिवार और आपके ससुराल पक्ष के बीच यदि कोई समस्या चल रही थी तो वह भी दूर हो जाएगी और आपके कार्यक्षेत्र में आपको प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
दिसंबर का महीना आपको उम्मीद से अधिक प्रदान करने वाला महीना साबित होगा आपको अपने कार्य क्षेत्र में बड़ी पदोन्नति के योग बन सकते हैं इसके अतिरिक्त व्यापार में भी अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी आपके संपर्क गणमान्य लोगों से होंगे जिनसे आपको बड़ा फायदा होगा।

कार्यक्षेत्र

वैदिक ज्योतिष पर आधारित मीन 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष मीन राशि के जातकों को अपने करियर में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी आपको अपने कार्य क्षेत्र में सराहना मिलेगी और आपके काम को देखते हुए आपको पदोन्नति से नवाजा जा सकता है वर्ष की शुरुआत में सूर्य आपके दशम भाव में बुध के साथ उपस्थित रहे कर बुधादित्य योग बनाएंगे और उसके बाद आपके एकादश भाव में जाएंगे तो जनवरी का महीना बहुत अनुकूल रहने वाला है देव गुरु बृहस्पति भी आपकी निर्णय लेने की क्षमता को अच्छा करेंगे यह समय आपके नौकरी के लिए अनुकूल रहेगा मई से जुलाई के बीच नौकरी छूटने या नौकरी बदलने की स्थिति आ सकती है इसलिए थोड़ी सावधानी रखना आवश्यक होगा सितंबर से दिसंबर के बीच नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है और यदि आप कोई नई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है जो आपको यश और मान सम्मान भी प्रदान करेगी। विश्वास नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योग भी बनेंगे।

आर्थिक

मीन वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मीन राशि के जातकों को वित्तीय रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा वर्ष की शुरुआत तो आपके लिए बहुत अनुकूल होगी और वित्तीय संतुलन बना रहेगा शनि और शुक्र का एकादश भाव और सूर्य और बुध का दशम भाव में होना तथा आपकी ही राशि में देव गुरु बृहस्पति का विराजमान होना आपके वित्तीय संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे लेकिन धीरे-धीरे स्थितियों में बदलाव होगा 17 जनवरी 2023 को जब शनि आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे तब खर्चों की स्थिति उत्पन्न होने लगेगी और ऐसे में वित्तीय संतुलन बिठाना आप के लिए बड़ा मुश्किल होगा क्योंकि आपका कोई ना कोई खर्चा पूरे वर्ष पर्यंत बना ही रहेगा और वह खर्चा होगा भी महत्वपूर्ण तो आपको करना ही होगा 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति भी दूसरे भाव में राहु से युति करेंगे और गुरु चांडाल योग बनाने लगेंगे तो अप्रैल के अंत से लेकर अगस्त तक का समय ज्यादा परेशानी जनक हो सकता है इसी दौरान आपको सही और वित्तीय सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पड़ेगी उसके बाद की स्थितियां अपेक्षा पर अनुकूल रहेगी

स्वास्थ्य

मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर ज्यादा जागरूक होकर ध्यान देने के लिए संकेत कर रहा है वर्ष की शुरुआत तो अनुकूल रहेगी लेकिन द्वितीय भाव में राहु के उपस्थित रहने से आपको अपने खान-पान को असंतुलित रखने की आदत सी पड़ जाएगी और इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं उसके बाद 17 जनवरी को जब शनि आपके द्वादश भाव में आएंगे और वहां से आपके दूसरे भाव को भी देखेंगे तो यह स्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक बनी रहेगी शनि का द्वादश भाव में पूरे वर्ष पर्यंत बना रहना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं रहेगा इसलिए आपको एक अनुशासित व्यक्ति की तरह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा और एक अच्छी दिनचर्या बनाकर उसका पालन करना होगा अन्यथा आप किसी बड़े रोग की चपेट में आ सकते हैं बृहस्पति और राहु की युति सूर्य के साथ अप्रैल के महीने में दूसरे भाव में होने से आपको आंख में दर्द नेत्र रोग दांतों में दर्द मुंह के छाले आदि या टॉन्सिल की समस्या भी हो सकती है इस दौरान आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो आप स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे रहेंगे अक्टूबर के बाद जाकर आपको कुछ राहत महसूस होगी लेकिन इस पूरे वर्ष आपको सेहत के प्रति जागरूक रहना होगा नहीं तो किसी भी समय आप बीमार हो सकते हैं शनि के द्वादश भाव में रहने से पैरों में दर्द चोट मोच आदि या आंखों में समस्या हो सकती है कंधों या जोड़ों में दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है।

प्रेम व वैवाहिक

मीन प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में मीन राशि के लोग अपने प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में अनुकूलता महसूस करेंगे शनि और शुक्र के संयुक्त प्रभाव से पंचम भाव सक्रिय रहेगा और इसलिए आप और आपकी प्रियतम के बीच की दूरियां बनेगी एक दूसरे को लेकर उसके पर विश्वास बढ़ेगा और अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे इस वर्ष आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में भी सफल हो सकते हैं 22 अप्रैल 2023 तक गुरु आपकी ही राशि में रहकर आपके पंचम सप्तम और नवम भाव को देखेंगे इसलिए यदि आप किसी को पसंद करते हैं किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी आप उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं और आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में कुछ बदलाव आएगा जो आपके रिश्ते को भी तनावपूर्ण स्थितियों में ले जा सकता है आपको 10 मई से 1 जुलाई के बीच मंगल के पंचम भाव में होने से बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि यहां मंगल अपनी नीच राशि में होने के कारण आपके प्रेम संबंधों में बिखराव की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं बेवजह की लड़ाई में झगड़े होने से एक दूसरे से मोहभंग हो सकता है और आपका रिश्ता टूट सकता है इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें अगस्त का महीना अनुकूल रहेगा और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी उसका सितंबर से नवंबर तक तनावपूर्ण स्थिति में रहने वाले हैं यदि आप इस दौरान अपने रिश्ते को संभाल पाते हैं तो दिसंबर का महीना आपके रिश्ते को परिपक्व बनाएगा।

पारिवारिक

मीन पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार मीन राशि के जातक अपने पारिवारिक जीवन में खुशी भरा समय का आनंद लेंगे आपकी राशि में उपस्थित देव गुरु बृहस्पति आपको सभी तरफ से खुशियां प्रदान कर रहे हैं एकादश भाव में शनि की उपस्थिति भी अनुकूल ही रहेगी और बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा लेकिन 17 जनवरी को शनि के द्वादश भाव में जाने से परिवार में किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं आपका स्वयं का स्वास्थ्य भी पीड़ित रह सकता है जिससे घर में थोड़ी सी परेशानी दिखाई देगी 22 अप्रैल तक देव गुरु बृहस्पति सब कुछ संभाल ले रखेंगे उसके बाद वह राहु के साथ युति करेंगे आपके दूसरे भाव में जहां गुरु चांडाल दोष के प्रभाव से आपके कुटुंब में समस्या प्रारंभ हो सकती है अब निजी वाद विवाद संभव हो सकते हैं और आपके परिवार वालों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी यह एक लंबा समय होगा इसलिए आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा और परिस्थितियों को संभालने का प्रयत्न करना होगा 30 अक्टूबर को जब राहु मेष राशि छोड़कर आपकी राशि में प्रवेश करेंगे तब जाकर आपको इन समस्याओं से राहत मिलेगी तब तक थोड़ा सा धैर्य रखें और परिस्थितियों को संभालें।

null

मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) मीन राशि के अनुसार व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अपनी शुरुआत में बहुत ही बड़ी उपलब्धि प्रदान कर सकता है देव गुरु बृहस्पति सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे और शनि देवजी भी एकादश भाव में होंगे यह ग्रह स्थिति आपको आपके व्यापार में चहुंमुखी प्रगति प्रदान करें कि आप जिस काम में भी हार डालेंगे उसी में आपको सफलता मिलेगी व्यापार बहुत तेजी से उन्नति करेगा आपको समाज के वरिष्ठ अनुभवी और सम्मानित लोगों का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे उसके बाद फरवरी से अगस्त के बीच आपको विदेशी माध्यमों से भी व्यापार में उन्नति प्राप्त हो सकती है आप किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ जोड़कर भी काम कर सकते हैं सितंबर और अक्टूबर के महीने व्यापार में कुछ चुनौतियां प्रस्तुत करेंगे इस दौरान सरकारी क्षेत्र से जुड़ी किसी भी जवाबदेही के प्रति आपको सतर्कता बरतनी होगी उसके बाद का समय अधीक्षक अर्थ अनुकूल रहेगा।

उपाय

आपको बृहस्पति देव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
बृहस्पतिवार के दिन मीठे पीले चावल बना कर भगवान को भोग लगाकर स्वयं प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें।
बृहस्पतिवार के दिन श्री राम जी की स्तुति करना विशेष लाभदायक रहेगा।
प्रत्येक बृहस्पतिवार को पीपल वृक्ष को स्पर्श किए बिना जल चढ़ाएं और केले वृक्ष को भी जल चढ़ाएं।
यदि आप के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है तो गुरुवार के दिन ब्राह्मणों और विद्यार्थियों को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें।
किसी विशेष समस्या से पीड़ित हैं तो बृहस्पतिवार के दिन 11 बार श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

null

मीन राशि के स्वामी ग्रह श्री शनिदेव जी हैं और मीन राशि के जातकों का भाग्यशाली अंक 3 और 7 माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) बताता है कि वर्ष 2023 का कुल योग भी 7 ही होगा। इस प्रकार यह वर्ष 2023 मीन राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से फलदायक साबित हो सकता है आपको इस वर्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की आवश्यकता पड़ेगी आपके थोड़े से प्रयासों से ही आपको इस वर्ष बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है चुनौतियां अवश्य सामने आएंगी लेकिन यदि आप उन चुनौतियों से ना घबराकर अपने उद्देश्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस वर्ष आप बहुत कुछ उपलब्धि के रूप में प्राप्त कर पाएंगे और धार्मिक और आध्यात्मिक हो के साथ-साथ भौतिक और आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो जाएंगे।